ज्यादा Body Lotion लगाने भी हैं नुकसानदायक.. होंगी skin से जुड़ी ये समस्याएं..

बता दें सर्दियों का मौसम अब शुरू हो गया हैं। इस मौसम में स्किन के रूखेपन से परेशान होते हैं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी सर्दियों में अधिक बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं तो जान ले ये बाते। नही तोह हो सकती हैं skin से जुड़ी ये समस्याएं..

ज्यादा Body Lotion लगाने भी हैं नुकसानदायक.. होंगी skin से जुड़ी ये समस्याएं..
होंगी skin से जुड़ी ये समस्याएं..

जनजागरूकता, लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों का मौसम अब शुरू हो गया हैं। इस दौरान लोगो को सेहत से जुडी कोई न कोई समस्या होती हैं। ऐसे में सर्दी आते ही तापमान के गिरावट साथ ही ठंड से जोर पकड़ लिया है। सर्दियां आते ही अक्सर कई लोग सेहत से जुटी समस्या हो जाते हैं। साथ ही कुछ लोग इस मौसम में स्किन के रूखेपन से परेशान होते हैं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी सर्दियों में अधिक बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं तो जान ले ये बाते। नही तोह हो सकती हैं skin से जुड़ी ये समस्याएं..

जानें skin से जुड़ी ये समस्याएं-

1.रोम छिद्र होते हैं ब्लॉक-

बॉडी लोशन में बहुत ज़्यादा ऑयली प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है. और इसके लगातार बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करने से स्किन के नाज़ुक छिद्र बंद होने लगते हैं.इससे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और पिंपल्स की समस्या होने लगती है.ऐसे में अगर आप इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक ही है। 

2.स्किन पर होता है एक्स्ट्रा आयल-

अगर आपकी स्किन पहले से ही oily है तो आपको बहुत अधिक बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. क्योंकि बॉडी लोशन skin को और ज़्यादा oily बना देता है.इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा अत्यधिक तैलीय लग सकती है.

3.एलर्जी की समस्या-

ठंड के मौसम में हमारी स्किन और ज़्यादा सेंसेटिव हो जाती है.ऐसे में हम लगातार बहुत ज़्यादा मात्र में बॉडी लोशन अप्लाई करते हैं तो एलर्जी होने का ख़तरा भी बना रहता है। अगर यह आपकी बॉडी टाइप के अनुसार नहीं है, तो आपको एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

4.मुहांसे की समस्या-

बॉडी लोशन में पाए जाने वाले तैलीय तत्व चेहरे के रोमछिद्रों में फंस सकते हैं, जिससे मुंहासे हो सकते हैं.ऐसे में चेहरे के लिए हमेशा फेस क्रीम का इस्तेमाल करें, ताकि आपको इस समस्या का सामना न करना पड़े.

5.बिगड़ सकता है पीएच लेवल-

चेहरे पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने ने स्किन का पीएच लेवल भी बिगड़ सकता है.इससे या तो त्वचा बहुत अधिक तैलीय हो सकती है या प्राकृतिक नमी को हटाकर रूखापन पैदा हो सकता है.चेहरे की त्वचा की अलग से देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह शरीर की अन्य त्वचा की तुलना में अधिक संवेदनशील होती है। 

janjaagrukta.com