अब मरीजों के परिजनों के रुकने की होगी एम्स में व्यवस्था..

मंत्री प्रताप राव जाधव ने निर्देश दिया कि एम्स के आसपास सरकारी जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर वहां कम से कम 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था कि जाये। इस व्यवस्था का लाभ लेने वालों के लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जाएगा।

अब मरीजों के परिजनों के रुकने की होगी एम्स में व्यवस्था..

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रविवार को राज्यमंत्री प्रताप राव जाधव ने दूसरे एडवांस्ड कार्डियक कैथलेब का उद्घाटन  किया। इस दौरान उन्होंने ट्रामा इमरजेंसी यूनिट और आयुष विभाग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी थे। तदुपरांत एम्स के कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जरनल अशोक जिंदल (एम्स), डीन एकेडमिक प्रो. डॉ. आलोकचंद अग्रवाल और चिकित्सा अधीक्षक प्रो.डॉ.रेणु राजगुरू से उन्होंने एम्स में सुविधाओं के विषय में विस्तृत चर्चा की, इसी चर्चा के दौरान यह बात उठी की यहां भर्ती मरीज के परिजनों के ठहरने का क्या इंतजाम है।

इस दौरान मंत्री प्रताप राव जाधव ने निर्देश दिया कि एम्स के आसपास सरकारी जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर वहां कम से कम 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था कि जाये। इस व्यवस्था का लाभ लेने वालों के लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जाएगा। वही स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने इस प्रयास में शासन से यथासंभव सहयोग देने की बात कही। जायसवाल ने भी स्वीकार किया कि एम्स में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ उच्च स्तरीय सुविधाओं की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर डॉ. गौरवकुमार सिंह से भी इस विषय में मोबाइल पर चर्चा की।

janjaagrukta.com