Omar Abdullah ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानें कौन-कौन बने मंत्री..
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एस के आई सी सी) में अब्दुल्ला और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई।
जम्मू-कश्मीर, जनजागरुकता डेस्क। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन गई है। उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की कमान संभाल ली है। उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एस के आई सी सी) में अब्दुल्ला और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई।
मेंढर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जावेद अहमद राणा, रफियाबाद से जावेद अहमद डार, डीएच पोरा से सकीना इट्टू और नौशेरा से सुरिंदर कुमार चौधरी को भी एलजी सिन्हा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। सुरिंदर चौधरी डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। सुरिंदर चौधरी ने नौशेरा से भाजपा के रविंदर रैना को हराया है। छंब विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में जगह दी गई।
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की नेशनल कांफ्रेंस को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में 42 सीटों पर बड़ी जीत मिली. वहीं, सहयोगी दल कांग्रेस ने 6 सीटें पाई थीं. ऐसे में एनसी-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 48 सीटें आईं और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) सरकार बनाने में कामयाब हुए. हालांकि, कांग्रेस ने कैबिनेट में शामिल होने से मना कर दिया था.
रविंदर रैना ने दी बधाई
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, 'उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है और मैं उनके साथ शपथ लेने वाले मंत्रिमंडल को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की बेहतरी और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में जो शांति स्थापित हुई है, उसे और मजबूत किया जाएगा ताकि लोगों को लाभ मिल सके। मैं नई सरकार को बधाई देता हूं।'
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का नया मंत्रिमंडल
- उमर अब्दुल्ला- मुख्यमंत्री
- सुरिंदर चौधरी- उपमुख्यमंत्री
- सतीश शर्मा- मंत्री
- जावेद राणा- मंत्री
- सकीना इट्टू- मंत्री
- जावेद अहमद डार- मंत्री
राहुल, खरगे, अखिलेश, प्रकाश करात पहुंचे
उमर (Omar Abdullah) के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी इंडिया गठबंधन के राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, प्रकाश करात, कनिमोई, महबूबा मुफ्ती जैसे नेता शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह से पहले उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पठानी सूट और कोट पहने 54 वर्षीय अब्दुल्ला ने पार्टी संस्थापक के स्मारक पर फूल चढ़ाए।
कांग्रेस का सरकार से बाहर रहने का फैसला
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने आज कहा कि कांग्रेस पार्टी फिलहाल जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है। कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है, इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भी कई बार सार्वजनिक बैठकों में इसका वादा किया है। लेकिन जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है। हम नाखुश हैं इसलिए फिलहाल हम मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे हैं, JKPCC प्रमुख ने कहा और कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी।