फिर हुई ऑनलाइन ठगी: आरोपी ने महिला से एप डाउनलोड कर क्यूआर कोड क्लिक करने को कहा और क्रेडिट कार्ड से पार हो गए 2 लाख रुपए

शहर के अशोका रतन निवासी (56) महिला से क्रेडिट कार्ड के नाम पर सवा दो लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

फिर हुई ऑनलाइन ठगी: आरोपी ने महिला से एप डाउनलोड कर क्यूआर कोड क्लिक करने को कहा और क्रेडिट कार्ड से पार  हो गए 2 लाख रुपए

रायपुर, जनजागरूकता। शहर के अशोका रतन निवासी (56) महिला से क्रेडिट कार्ड के नाम पर सवा दो लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। घटना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। 

मामला मोवा थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस ने 15 से 21 अगस्त तक वीडियो क्लीपिंग और स्लाइड दिखाकर इस तरह की ऑनलाइन ठगी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया था जिससे करीब 2 लाख लोग लाभांवित हुए थे, ऐसा पुलिस का मानना है। बावजूद इस तरह की ठगी लगातार हो रही है और लोग ठगों के झांसे में आ भी रहे हैं। 

मोवा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि संध्या काबरा को 25 अगस्त अज्ञात व्यक्ति के फोन नंबर 7584994407 से कॉल आया और पूछा कि क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, क्या क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं आया है। 

इस पर महिला ने उसे नहीं आने की जानकारी दी। आरोपी ने एनीडेस्क एप डाउनलोड कर क्यूआर कोड क्लिक करने को कहा। महिला आरोपी की बातों में आ गई और एप डाउनलोड कर क्यूआर कोड सर्च करने लगी, सर्च करते ही उसके बैंक खाता क्रमांक 50100033575058 से पहली बार में ही आरोपी ने 50 हजार निकाल लिए।

इस तरह क्रम से 25 हजार की राशि 6 बार निकाली गई जिसमें महिला के खाते से डेढ़ लाख रुपए पार हो गए। इसके बार 12798 रुपए आरोपी ने और निकाले। इस तरह 2 लाख  25 हजार की रकम महिला से धोखाधड़ी कर उसके खाते से निकाल लिए 

जिसमें महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मोवा थाना पुलिस धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया महिला के पति मुरारी काबरा व्यवसायी हैं।