Kerala Accident : सड़क हादसे में 5 मेडिकल छात्रों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल..
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना एक तेज रफ्तार शेवरले टवेरा कार की टक्कर केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) की बस से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में वंदनम मेडिकल कॉलेज के सात फर्स्ट ईयर एमबीबीएस छात्र सवार थे।
केरल, जनजागरुकता डेस्क। केरल (kerala) के अलप्पुझा (alappuzha) जिले में सोमवार रात को एक सड़क हादसे में पांच मेडिकल छात्रों (जूनियर डॉक्टरों) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना एक तेज रफ्तार शेवरले टवेरा कार की टक्कर केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) की बस से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में वंदनम मेडिकल कॉलेज के सात फर्स्ट ईयर एमबीबीएस छात्र सवार थे।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कार में फंसे छात्रों को बाहर निकालने के लिए वाहन का ढांचा काटना पड़ा। मौके पर ही तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बाकी दो घायलों का इलाज अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में जारी है। हादसे के बाद की तस्वीरों में कार के टुकड़े बिखरे हुए दिखे और बस का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त था। बस गुरुवायूर से कयमकुलम की ओर जा रही थी और उसमें सवार चार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस हादसे में जान गंवाने वाले मेडिकल छात्रों की पहचान मोहम्मद, मुहासिन, इब्राहिम, देवनंद और श्रीदीप के रूप में हुई है।