Bhilai Crime: पुलिस ने आरोपी युवक का निकाला जुलूस, जान से मारने की दे रहा था धमकी..

बताया गया कि, जिले में एक युवक ने घायल युवक को एक्सीडेंट के बाद बीच सड़क पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

Bhilai Crime: पुलिस ने आरोपी युवक का निकाला जुलूस, जान से मारने की दे रहा था धमकी..
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

भिलाई, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के भिलाई (Bhilai) जिले में एक युवक ने घायल युवक को एक्सीडेंट के बाद बीच सड़क पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना पुरानी भिलाई (Bhilai) थाना क्षेत्र का हैं। बताया गया कि, सोमवार को तिरूपति दुर्गा निवासी जी. केबिन चरोदा प्रार्थी सुनील हरपाल (Sunil Harpal) निवासी शिवाजी चरोदा के स्कूटी को लेकर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में बाजार चरोदा दादर रोड के पास आरोपी विष्णु सोलंकी (Vishnu Solanki) ने अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलते हुए प्रार्थी सुनील हरपाल (Sunil Harpal) के स्कूटी को जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया। जिसके बाद आरोपी अजीत सोलंकी (Ajit Solanki) उर्फ अज्जु एवं विष्णु सोलंकी (Vishnu Solank ने प्रार्थी सुनील हरपाल (Sunil Harpal) को बीच सड़क पर अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और अपराध क्रमांक 538/2024 धारा 281, 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया गया है।

janjaagrukta.com