प्राचार्या करती हैं छात्राओं से दुर्व्यवहार, शिकायत पर सीएम ने निलंबन के दिए निर्देश
शिकायत में प्राचार्या पर वित्तीय अनियमितता संबंधी गंभीर आरोप लगाए गए थे।
बालोद, जनजागरुकता। जिले में भेंट मुलाकात दौरे में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने छात्रा की शिकायत पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार की प्राचार्या संगीता खोबरागड़े को निलंबित करने का निर्देश दिए हैं।
प्राचार्या के खिलाफ 12वीं की छात्रा हर्षिता यादव ने सीएम से शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि प्राचार्या का विद्यार्थियों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है। स्थानांतरण के बाद भी प्राचार्या पद पर बनी हुई हैं। वे फीस भी ज्यादा लेती हैं।
जानकारी अनुसार छुट्टी का दिन होने के बाद भी शिकायत पर सीएम तत्काल एक्शन लेते हुए डौंडीलोहारा ब्लॉक के पिनकापार शाउमाशा की प्राचार्या के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी करने डीईओ से कहा। इस दौरान उनका मुख्यालय डीईओ कार्यालय बालोद होगा।
शिकायत में प्राचार्या पर वित्तीय अनियमितता संबंधी गंभीर आरोप लगाए गए थे। ज्यादा फीस लेने की शिकायत पर आंशिक रूप से राशी लौटायी गई थी। खरीदी में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी।