रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता की रेलः 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश
भारतीय रेलवे “स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत” के तहत स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजन कर रहा है।
रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
रायपुर, जनजागरुकता। भारतीय रेलवे “स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत” के तहत स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजन कर रहा है। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आम लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए प्रत्येक दिवस का एक अलग थीम होगा। साथ ही अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ प्रभातफेरी के साथ किया गया। प्रभातफेरी सुबह 7 बजे आरपीएफ बंदोबस्त कार्यालय, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, रायपुर से बालाजी चौक, आरवीएच कॉलोनी होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंची। रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष मिश्रा सहित मंडल के स्काउट-गाइड, सिविल डिफेंस तथा सेंट जॉन्स एम्बुलेंस, खेल संघ के खिलाड़ियों ने प्रभातफेरी में भागीदारी दी।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उसके बाद स्वच्छता जागरुकता के लिए रायपुर मंडल के स्काउट एंड गाइड ने नुक्क्ड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) आशीष मिश्रा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश विश्नोई सहित रेल मंडल के अधिकारी, कर्मचारी उपास्थित रहे।
शपथ में कहा गया कि स्वयं गंदगी ना कर किसी और को भी नहीं करने दूंगा एवं आज जो शपथ ले रहा हूं, साथ ही अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत पखवाड़ा में थीम के आधार पर फोकस होते हुए स्वच्छता से संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे। स्वच्छ जागरुकता, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रथ, स्वच्छ कार्य परिसर, स्वच्छ सेवा परिसर, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ आवास परिसर, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ स्टेशन परिसर, स्वच्छ जागरुकता (इन हाउस), स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रतियोगिता, स्वच्छ समीक्षा, सच्ची सिद्धांत एवं सच्ची श्रद्धा पर ध्यान देते हुए संदेशपरक आयोजन किया जाएगा।