घोटाला-घोटाला.. शर्म से ही सीएम को दे देना चाहिए इस्तीफा- अनुराग ठाकुर
यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में आज रायपुर पहुंचे केंद्रीय खेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से चर्चा में उक्त बातें कही है।
रायपुर, जनजागरुकता। जिसका दामन साफ न हो, जिस पर शराब घोटाले से लेकर कोयले की दलाली तक न जाने कितने आरोप लगे हैं। जांच चल रही है। उनके करीबी ईडी की गिरफ्त में ऐसे सीएम को शर्म से ही अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में आज रायपुर पहुंचे केंद्रीय खेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से चर्चा में उक्त बातें कही है। ठाकुर ने आगे कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ दो ऐसे राज्य हैं जहां मुख्यमंत्रियों के करीबी अधिकारियों के पास से करोड़ों की नगदी, आभूषण के साथ अन्य संपत्ति मिली है।
मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों से बैठक में कई केंद्रीय योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि मंत्री ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर कई आरोप लगाए हैं। सीएम बघेल को लेकर ठाकुर ने आगे कहा कि "जिस व्यक्ति का दामन साफ न हो और अपना किया कुछ न हो बीते पांच सालों में।
दो राज्यों के सीएम के करीबी जेल में
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि शराब घोटाले से लेकर कोयले की दलाली तक न जाने कौन-कौन से उनके ऊपर आरोप लगे। छत्तीसगढ़ और राजस्थान ऐसे राज्य हैं, जहां के मुख्यमंत्रियों के सबसे करीबी लोग व अधिकारी जेल में या बेल पर हैं। उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप नहीं लगे, बल्कि उनसे करोड़ों रुपए पकड़े गए हैं। ऐसे में उन्हें तो शर्म से ही इस्तीफा दे देना चाहिए। अब जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी।