Crime: सोसाइटी संचालक ने की विकलांग से मारपीट, मचा हडकंप

बताया जा रहा कि, जिले में तमनार थाना क्षेत्र में सोसाइटी संचालक द्वारा एक विकलांग ग्रामीण को शासकीय उचित मूल्य की दुकान में मारपीट का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

Crime: सोसाइटी संचालक ने की विकलांग से मारपीट, मचा हडकंप
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

रायगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायगढ़ (Raigarh) जिले में तमनार थाना क्षेत्र में सोसाइटी संचालक द्वारा एक विकलांग ग्रामीण को शासकीय उचित मूल्य की दुकान में मारपीट का मामला सामने आया हैं। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले को जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना तमनार थाना क्षेत्र का हैं। पीड़ित जरेकेला निवासी विद्यानंद (Vidyanand) ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। बताया जा रहा कि, बचपन से वह विकलांग है और अपने घर में कम्प्यूटर व फोटो कॉपी दुकान चलाता है और अपने छोटे भाई के परिवार व माता-पिता के साथ रहता है। पीड़ित ने बताया कि उसका और उसके भाई का राशन कार्ड अलग-अलग बना है, जिसमें हर माह शासकीय उचित मुल्य की दुकान से चावल लेते हैं। सोसाइटी संचालक राधेश्याम पैंकरा Radheshyam Pankra) द्वारा एक विकलांग ग्रामीण को शासकीय उचित मूल्य की दुकान में मारपीट का मामला सामने आया हैं। इस दौरान उसे और बीच-बचाव कर रहे उसके छोटे भाई को चोट आई है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में बहरहाल पीड़ित युवक की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस ने जरेकेला शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चावल वितरण करने वाले राधेश्याम पैंकरा के खिलाफ धारा 115 (2) 296, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में जुट गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com