Virat Kohli की एक झलक पाने के लिए Arun Jaitley स्टेडियम में फैंस के बीच मची भगदड़, 3 घायल..
किंग कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है। 30 जनवरी से वे रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच में खेल रहे हैं।
![Virat Kohli की एक झलक पाने के लिए Arun Jaitley स्टेडियम में फैंस के बीच मची भगदड़, 3 घायल..](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202501/image_750x_679b27f562884.jpg)
खेल, जनजागरुकता डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पूरी दुनिया दीवानी है। उनके शानदार खेल के साथ-साथ उनके आकर्षक लुक्स पर भी फैंस हमेशा फिदा रहते हैं। विराट की एक झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद तक जा सकते हैं। हाल ही में, किंग कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है। 30 जनवरी से वे रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच में खेल रहे हैं।
यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है, और डीडीसीए ने 10,000 फैंस को फ्री में मैच देखने का ऑफर दिया है। ऐसे में, फैंस इस मौके को कैसे छोड़ सकते थे। सुबह 3 बजे से ही स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। विराट कोहली को देखने के लिए आई फैंस की संख्या इतनी ज्यादा थी कि स्टेडियम में भगदड़ मच गई।
दरअसल, विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है, जिसे लेकर दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इस मैच के लिए करीब 10,000 दर्शकों की व्यवस्था की गई थी और इसे फ्री में देखने का ऑफर दिया गया। अंबेडकर स्टेडियम के तीन स्टैंड भी खोले गए। लेकिन गेट नंबर 17 पर विराट कोहली की झलक पाने के लिए फैंस की क्रेजी भीड़ ने स्थिति को बेहद अराजक बना दिया।
विराट कोहली को देखने के लिए फैंस की भीड़ इतनी अधिक थी कि गेट नंबर 16 पर धक्का-मुक्की होने लगी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस तैनात थीं, लेकिन फिर भी स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गेट नंबर 18 भी खोलना पड़ा। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया और एक पुलिस बाइक को भी नुकसान पहुंचा। एक फैन को इलाज के लिए पट्टी भी बांधनी पड़ी, और एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हुआ। यह तस्वीरें इस अफरा-तफरी का बयां कर रही हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी का मैच 2012 में खेला था, जब वह उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैदान पर उतरे थे।
दिल्ली की रणजी टीम में शामिल खिलाड़ी: आयुष बडोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी, सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।janjaagrukta.com