Suicide: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस
बताया गया कि, जिले में शनिवार की रात पत्नी की मौत के बाद तनाव में चल रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में शनिवार की रात पत्नी की मौत के बाद तनाव में चल रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना जनकगंज क्षेत्र की है। जनकगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेंडेवाली सड़क इलाके में रहने वाले अमित भार्गव की पत्नी का करीब एक साल पहले निधन हो गया था। पत्नी बीमार रही थी। पत्नी की मौत के बाद अमित तनाव में रहने लगा था। वह रात को ड्यूटी से घर लौटकर आया। खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। शनिवार की रात उसने फांसी लगा ली। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।