सीएम हाउस में मनाया जायेगा तीजा-पोरा का तिहार..

बताया गया कि,राजधानी रायपुर में तीजा-पोरा के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री साय सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में खास आयोजन किया है। बता दें सीएम हाउस में मिट्टी के खूबसूरत नंदिया बइला और रंगीन खिलौनों से सजाया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़िया व्यंजनों के साथ ठेठरी-खुरमी बनाने की तैयारी भी की हैं।

सीएम हाउस में मनाया जायेगा तीजा-पोरा का तिहार..

रायपुर, जनजागरूकता। राजधानी रायपुर में तीजा-पोरा के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री साय सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में खास आयोजन किया है। मुख्यमंत्री निवास तीजा-पोरा के पारंपरिक गौरव की झांकी तरह सज गया है। इसे मिट्टी के खूबसूरत नंदिया बइला और रंगीन खिलौनों से सजाया गया है। मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय सजावट के साथ-साथ परंपरागत छत्तीसगढ़िया व्यंजनों के साथ ठेठरी-खुरमी बनाने की तैयारी भी की हैं।

मुख्यमंत्री निवास परिसर में छत्तीसगढ़ की परंपरा और रीति-रिवाज के अनुसार, साज-सज्जा की गई हैं। इस मौके पर नांदिया-बैला की पूजा की जाएगी। तीजा महोत्सव का आयोजन होगा। तीजा-पोरा त्यौहार के लिए कार्यक्रम में बहनों को आमंत्रित किया गया है। पोला तिहार किसानों का खेती किसानी से जुड़ा सबसे बड़ा त्योहार है। यह हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है। इस दिन घरों में उत्साह से बैल और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होनेे के लिए प्रार्थना की जाती है।

janjaagrukta.com