Winter: ठंड का असर हुआ तेज, पड़ेगी कड़ाके की ठंड.. अलर्ट जारी
बता दें पिछले 24 घंटों में तापमान (temperature) में गिरावट देखी जा रही है। अगले 48 घंटों में तापमान 17 डिग्री तक गिर सकता है। जिससे शनिवार से कड़ाके की ठंड पड़ सकती हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में धीरे-धीरे हवा में नमी की मात्रा कम हो रही है, जिससे पिछले 24 घंटों में तापमान (temperature) में गिरावट देखी जा रही है। साथ ही ठंडकता भी महसूस हो रही हैं। हालांकि रायपुर में दिन का तापमान (temperature) स्थिर बना हुआ है, लेकिन रात का पारा दो डिग्री गिरकर ठंड का एहसास करा रहा है। वहीं शनिवार से तापमान (temperature) में गिरावट से कड़ाके की ठंड पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी रायपुर (Raipur) में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते तीन दिनों से रात का तापमान (temperature) लगातार गिर रहा है। इस सीजन में पहली बार गुरुवार को तापमान (temperature) 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। साथ ही नवंबर के मध्य के बाद तापमान (temperature) में तेज गिरावट का यही पैटर्न पिछले सालों में भी देखने को मिला है।
हवा में नमी घटी, तापमान गिरा
वर्तमान में हवा की नमी घटकर 66 फीसदी से 48 फीसदी तक आ गई है। आसमान में बादलों की मात्रा भी सिर्फ 10 प्रतिशत रह गई है, जिससे हवा में नमी धीरे-धीरे कम हो रही है। इसी कारण से तापमान (temperature) तेजी से गिर रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस समय प्रदेश में सबसे कम तापमान (temperature) अंबिकापुर में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
उत्तर पूर्वी राज्यों में बर्फबारी का असर
उत्तर पूर्वी राज्यों में बर्फबारी शुरू होने का असर प्रदेश के मौसम पर भी दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में, रात का तापमान (temperature) 3 डिग्री और दिन का तापमान 2 डिग्री तक गिरा है। आने वाले दो दिनों में प्रदेश का रात का तापमान (temperature) 3 से 4 डिग्री तक और गिर सकता है।