गरियाबंद स्थित चिंगरापगार पर्यटन स्थल में जानें पर लगी रोक..

बताया गया कि, गरियाबंद जिला स्थित बारूका के नजदीक चिंगरापगार नामक पर्यटन स्थल में पिछले 10 दिनों से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई हैं।

गरियाबंद स्थित चिंगरापगार पर्यटन स्थल में जानें पर लगी रोक..

गरियाबंद, जनजागरूकता। गरियाबंद जिला स्थित बारूका के नजदीक चिंगरापगार नामक पर्यटन स्थल काफी चर्चित और पर्यटकों की पसंदीदा जगह में से एक हैं। बता दें इस इलाके में 3 नर दंतैल हाथी विचरण कर रहा हैं। जिसके चलते  पर्यटन स्थल में पिछले 10 दिनों से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। साथ ही चिंगरापगार जाने वाले मार्ग में लोगों की आवाजाही रोकने वनकर्मियों के साथ पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।

बता दें चिंगरापगार में बारिश के दिनों में 40 फीट से ज्यादा की ऊंचाई से झरना गिरता है। इसके चलते यहां पिकनिक मानाने गरियाबंद, रायपुर के अलावा आसपास के लोग भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। हाथियों के मूवमेंट होने की वजह से पिकनिक मनाने जाने वाले लोगों को अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। इस इलाके में 3 नर दंतैल हाथी विचरण कर रहा हैं। जिसके चलते  पर्यटन स्थल में पिछले 10 दिनों से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। साथ ही चिंगरापगार जाने वाले मार्ग में लोगों की आवाजाही रोकने वनकर्मियों के साथ पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इस वजह से यहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

janjaagrukta.com