शादी समारोह में की थी फायरिंग, पुलिस ने कांग्रेस नेता और उसके बेटे की पिस्टल जप्त की, 47 जिंदा कारतूस बरामद

मामले में पिता-पुत्र का लाइसेंस निरस्त करने और दोनों के शस्त्रों को राजसात करने के लिए एसपी ने कलेक्टर को आवेदन भेजा है। वीडियो की बारीकी से जांच के लिए एक्सपर्ट को भेजा जाएगा।

शादी समारोह में की थी फायरिंग, पुलिस ने कांग्रेस नेता और उसके बेटे की पिस्टल जप्त की, 47 जिंदा कारतूस बरामद


जांजगीर-चांपा, जनजागरुकता। हाल में जिले में एक शादी समारोह में पिस्टल से फायरिंग कर खुशी जाहिर करने का मामला सामने आया था। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गवाहों का बयान लिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद जांच में पहुंची पुलिस ने कांग्रेस नेता और उसके बेटे की पिस्टल जप्त कर 47 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

बता दें कि 12 फरवरी को ग्राम रसौटा में जिले के कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की हाल में शादी थी। इस दौरान आयोजित आशीर्वाद समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की गई थी। मामले की सूचना पर जांच के बाद पुलिस ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के लाइसेंसी पिस्टल और 30 नग जिंदा कारतूस को जप्त किया गया है। इसके अलावा 2 एयर पिस्टल भी बरामद किया गया है।


पिता- पुत्र का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा
वहीं राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की लाइसेंसी पिस्टल 0.32 बोर से 3 बार हवाई फायरिंग की गई थी, जिसमें से 2 नग खाली कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। साथ ही 47 जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया है। इस मामले में दोनों पिता-पुत्र का लाइसेंस निरस्त करने और दोनों के शस्त्रों को राजसात करने के लिए एसपी ने कलेक्टर को आवेदन भेजा है। वीडियो की और बारीकी से जांच करने के लिए एक्सपर्ट को भेजने की बात कही है।


लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया
मामले पर एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि शादी समारोह में वहां महिला और पुरुषों ने जमकर हर्ष फायरिंग की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। मामले की जांच व गवाहों के बयान के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाया गया। उसके बाद पुलिस ने राघवेंद्र सिंह और उनके बेटे शांतनु सिंह का लाइसेंसी पिस्टल और दो टॉय गन जप्त किया गया। 47 कारतूस, 2 खाली कारतूस भी जब्त किए गए हैं।


पामगढ़ थाने ने की कार्रवाई
शस्त्रधारकों द्वारा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करना पाया गया। जब मामले की जानकारी एसपी विजय अग्रवाल को हुई, तो उन्होंने कार्रवाई करने के लिए पामगढ़ थाना प्रभारी सनत कुमार को निर्देशित किया था।

आशीर्वाद समारोह में हर्ष फायर
कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी के बाद आशीर्वाद समारोह हुआ। जहां दूल्हा-दुल्हन से लेकर रिश्तेदारों तक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। सब ने एक-एक कर रिवॉल्वर और पिस्टल से आसमान में कई गोलियां चलाईं। फायरिंग करने वालों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। इसके बाद अब एसपी ने कार्रवाई की बात कही थी।

बड़ी संख्या में पहुंचे थे नेता
कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी हैं। 10 फरवरी को उनके बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी जांजगीर शहर में सौंदर्या सिंह के साथ हुई। इसके बाद 12 फरवरी को उनके गृह ग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी और कांग्रेस नेता शामिल हुए थे। अकलतरा विधायक सौरभ सिंह भी समारोह में शामिल हुए थे।

janjaagrukta.com