फायरिंग अभ्यास के दौरान दो अग्निवीरों की गई जान..

भारतीय सेना के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोपखाने का गोला फट गया है। इस घटना में भारतीय सेना के दो अग्निवीरों की जान चली गई है।

फायरिंग अभ्यास के दौरान दो अग्निवीरों की गई जान..
"Two firefighters lost their lives during firing practice."

नासिक, जनजागरुकता डेस्क। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) जिले में आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान एक भारतीय फील्ड गन का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर नासिक रोड इलाके में आर्टिलरी सेंटर में हुई। परीक्षण के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने के कारण जिन दो अग्निवीरों की मौत हुई है उनके नाम गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) हैं।

भारतीय सेना के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोपखाने का गोला फट गया है। इस घटना में भारतीय सेना के दो अग्निवीरों की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक, ये अग्निवीर हैदराबाद से महाराष्ट्र के नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में प्रशिक्षण के लिए आए थे। इस हादसे का सही कारण पता लगाने के लिए सेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।

janjaagrukta.com