उधार वापस न दिया तो बंधक बनाकर पीटा, 5 गिरफ्तार
प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसे बंधक बनाकर 5 लोगों ने पिटाई कर दी है। आरोपी आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। शहर के दीनदयाल उपाध्याय नगर थानाक्षेत्र में बंधक बनकर मारपीट करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला उधार की रकम नहीं लौटाने पर एक व्यक्ति को रविवार को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। मामले में प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसे बंधक बनाकर 5 लोगों ने पिटाई कर दी है। आरोपी आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं।
थाना प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि प्रार्थी महादेव घाट क्षेत्र में रहने वाला मुकेश देवांगन पिता चैतराम देवागंन (39) है। उन्होंने किसी काम के लिए साहूपारा भनपुरी निवासी मिनेन्द्र देवांगन पिता बद्रीनाथ देवागंन (44) से 1 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसे पीड़ित मुकेश लौटा नहीं पा रहा था। इससे परेशान होकर यह बात मिनेन्द्र देवांगन ने परिवार के अन्य सदस्यों को बताई।
टीआई के अनुसार उसके बाद पैसे वापस लेने के लिए मिनेन्द्र ने परिजन के साथ मिलकर तय किया कि वह ऐसे पैसे वापिस नहीं देगा इसीलिए आरोपी किशन देवांगन पिता विष्णु देवांगन (35), जयप्रकाश देवांगन पिता मिनेन्द्र देवागंन (25) विजय देवांगन (31) और गोपाल देवांगन (50) ने प्रार्थी से पैसे लेने रविवार को उसके पर पहुंचे। जहां मुकेश देवागंन घर पर मिल गया जिसे आटोरिक्शा में बिठाकर साहूपारा भनपुरी ले गए, इस दौरान रास्ते में उससे मारपीट करते रहे वहीं साहूपारा के मकान में बंधक बनाकर पीटते रहे।
टीआई ने बताया कि जब प्रार्थी से पैसे नहीं मिले तो आरोपियों ने धमकी देकर छोड़ दिया। मुकेश ने सीधे डीडी नगर थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 12 सितंबर को प्राथमिकी दर्जकर जांच शुरू की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चाकू, डंडा, बिजली केबल और घटना में इस्तेमाल ऑटो भी जप्त किया गया है।