Steel Plant में भारी प्लेट गिरने से श्रमिक की मौत, मचा हड़कंप

बता दें एमएसपी स्टील एण्ड पावर प्लांट (MSP Steel & Power Plant) के रोलिंग मिल काम करने के दौरान आज दोपहर लगभग 12 बजे एक श्रमिक पर भारी भरकम प्लेट गिर गई। जिससे श्रमिक की मौत हो गई।

Steel Plant में भारी प्लेट गिरने से श्रमिक की मौत, मचा हड़कंप
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

रायगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायगढ़ (Raigarh) जिले में चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में एमएसपी स्टील एण्ड पावर प्लांट (MSP Steel & Power Plant) के रोलिंग मिल काम करने के दौरान आज दोपहर लगभग 12 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें प्लांट में काम के दौरान एक श्रमिक पर भारी भरकम प्लेट गिर गई। जिससे श्रमिक की मौत हो गई। इस घटना से प्लांट में हडकंप मच गया। वहीं प्लांट में लोगों की भीड़ जम गई। प्रबंधन ने जानकारी पुलिस और एंबुलेंस कों दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का हैं। मृतक की पहचान आकाश अविनाशी (Akash Avinashi) 30 वर्षीय के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, एमएसपी स्टील एण्ड पावर प्लांट (MSP Steel & Power Plant) के रोलिंग मिल काम करने के दौरान आज दोपहर लगभग 12 बजे काम चल रहा था। सभी मजदूर अलग अलग भाग में अपना अपना काम कर रहे थे। तभी अचानक एमएसपी स्टील एण्ड पावर प्लांट (MSP Steel & Power Plant) में काम के दौरान एक श्रमिक आकाश अविनाशी (Akash Avinashi) 30 वर्षीय पर भारी भरकम प्लेट गिर गई। जिसकी चपेट में आने से एक श्रमिक आकाश अविनाशी (Akash Avinashi) 30 वर्षीय बुरी तरीके से घायल हो गया। इस घटना से प्लांट में हडकंप मच गया। वहीं प्लांट में लोगों की भीड़ जम गई। प्रबंधन ने जानकारी पुलिस और एंबुलेंस कों दी। वहीं प्लांट प्रबंधन ने एंबुलेंस की मदद से घायल श्रमिक आकाश अविनाशी (Akash Avinashi) 30 वर्षीय को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। 

बता दें एमएसपी स्टील एण्ड पावर प्लांट (MSP Steel & Power Plant) में सुरक्षा व्यवस्था कों लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं कंपनी प्रबंधन इस मामले में कोई जवाब नहीं दे पा रहा है। हादसे को लेकर काम करने वाले श्रमिकों में भी काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। साथ ही श्रमिकों द्वारा मृतक के परिजनों कों मुआवजा दिलाने की मांग की जा रही हैं। 

janjaagrukta.com