यूनिवर्सिटी के पीजी गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा में चूक, धरने पर बैठीं छात्राएं
हॉस्टल में तीन लड़के घुसे थे, लेकिन बाकी भागने में सफल रहे, सिर्फ एक को पकड़ा गया। छात्राएं मांग कर रही हैं कि सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए जाएं।
हैदराबाद, जनजागरुकता डेस्क। हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में शनिवार को बड़ा हंगामा हुआ। दरअसल, यूनिवर्सिटी के पीजी गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा में की गई चूक के खिलाफ छात्राएं धरने पर बैठ गईं हैं।
हैदराबाद के नॉर्थ जोन की डीसीपी रोहिणी प्रियदर्शिनी ने बताया कि शुक्रवार की रात को उन्हें देर रात सूचना मिली कि गर्ल्स हॉस्टल में एक शख्स को पकड़ा गया है। यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ा था, और इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। अब छात्राएं सुरक्षा में चूक के खिलाफ पीजी हॉस्टल के सामने धरने पर बैठ गई हैं, कहती हैं कि हॉस्टल में तीन लड़के घुसे थे, लेकिन बाकी भागने में सफल रहे, सिर्फ एक को पकड़ा गया। छात्राएं मांग कर रही हैं कि सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए जाएं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हॉस्टल में सुरक्षा से जुड़ी खामियां हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार से हॉस्टल में बेहतर व्यवस्था कराने और कुछ मरम्मत कार्य कराने का कहा है। कैंपस के बाहर, पुलिस ने पेट्रोलिंग कराने की बात की है, क्योंकि वहां मेट्रो स्टेशन है और वहां अक्सर भीड़ होती है। हॉस्टल में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी है, लेकिन अब तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है।