Suicide : JEE के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कोटा की गिनती देश के सबसे बड़े एजुकेशन हब के रूप में होती है, लेकिन यहां पढ़ाई के तनाव में आकर आत्महत्या करने वाले भी बढ़ रहे हैं।

Suicide : JEE के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
file photo

राजस्थान, जनजागरुकता डेस्क। राजस्थान के कोटा में एक छात्र ने आत्महत्या की। छात्र JEE की तैयारी कर रहा था। यह घटना महावीर नगर की है। सूचना मिलने ही जवाहर नगर पुलिस पहुंची। पुलिस जांच में जुटी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, छात्र छत्तीसगढ़ का निवासी है, जिसका नाम शुभ कुमार चौधरी है। परिजन ने छात्र को फोन लगाया तो उसने उठाया नहीं। इस पर वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने जाकर देखा, तो शव पंखे से पटका मिला। सोमवार रात JEE का परिणाम आने के बाद से छात्र तनाव में था।

कोटा की गिनती देश के सबसे बड़े एजुकेशन हब के रूप में होती है, लेकिन यहां पढ़ाई के तनाव में आकर आत्महत्या करने वाले भी बढ़ रहे हैं।

janjaagrukta.com