कांग्रेस कार्यकर्ता ने पकड़ा फर्जी मतदाता..

कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने बताया कि, शुभम् अग्रवाल नाम का युवक रेवास मिश्रा की वोटर आईडी कार्ड लेकर पहुंचा हुआ था। हमारे बूथ एजेंट ने युवक को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सूचना दी है।

कांग्रेस कार्यकर्ता ने पकड़ा फर्जी मतदाता..

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को रायपुर सहित 7 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ ही प्रदेश में सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया। लेकिन मंगलवार को मतदान के दौरान राजधानी रायपुर के सेंटपॉल स्कूल मतदान केंद्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतदाता को पकड़ा। फर्जी मतदाता शुभम अग्रवाल नामक युवक रेवास मिश्रा नाम के युवक का फर्जी वोटर आईडी कार्ड लेकर मतदान करने पहुँचा था। युवक को लेकर कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंचे, जहां रायपुर नगर निगम में सभापति प्रमोद दुबे शिकायत दर्ज कराई है। 

कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने बताया कि, शुभम् अग्रवाल नाम का युवक रेवास मिश्रा की वोटर आईडी कार्ड लेकर पहुंचा हुआ था। हमारे बूथ एजेंट ने युवक को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। इस पूरे मामले पर मैं खुद आकर लिखित शिकायत की है। हमारी माँग है कि ऐसे फर्जी लोगो पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे रायपुर लोकसभा सीट पर आज दिनभर में करीबन 40 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए है। हमें जानकारी मिली है कि बड़े अधिकारी ही सह देकर ऐसे काम करवाने की कोशिश कर रहें है। हमने इसका कड़ा विरोध किया है।

वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि, फर्जी वोटर आईडी कार्ड लेकर युवक सेंटपॉल मतदान केंद्र पहुँचा हुआ था, जिसे कांग्रेस के कार्यकर्ता ने रोका। पीठासीन अधिकारी पूरे मामले में संज्ञान लेकर शिकायत करेंगे। इस पूरे मामले पर जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।

janjaagrukta.com