राहुल के बयान पर जयशंकर ने किया पलटवार, कहा- राजनीति करनी है तो अपने देश में करो
विदेश यात्रा पर हूं तो मैं वहां राजनीति नहीं करूंगा, राष्ट्रीय हित में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होती है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। लोकसभा के पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर है। उनके बयान सुर्खियों पर हैं। राहुल के बयान पर शनिवार को केपटाउन में प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अगर मैं विदेश यात्रा पर हूं तो मैं वहां राजनीति नहीं करूंगा। कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां राष्ट्रीय हित में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होती है।जब आप देश से बाहर होते हैं तो इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। मुझे अगर राजनीति करनी होगी, किसी मुद्दे पर कोई बहस करनी होगी तो मैं अपने मुल्क में करूंगा।
संवैधानिक संस्थानों पर बीजेपी का कब्जा- राहुल गांधी
बता दें, अमेरिकी यात्रा के दौरान अपने 'मोहब्बत की दुकान' कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर है। उन्होंने 2024 में पीएम मोदी के हारने का दावा किया। और कहा कि विपक्ष एकजूट हो रहा है। भारत में विपक्ष संघर्ष कर रहा है। संवैधानिक संस्थानों पर बीजेपी का कब्जा है। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया।
कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं- जयशंकर
ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद जयशंकर ने केपटाउन में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने राहुल गांधी की अमेरिका की यात्रा पर उनसे सवाल पूछ दिया, जिसके जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हर जगह राजनीति नहीं होती और न मैं करता हूं। मुझे अगर राजनीति करनी होगी, किसी मुद्दे पर कोई बहस करनी होगी तो मैं अपने मुल्क में करूंगा ।कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं ।