केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए 3.70 लाख करोड़ का पैकेज किया मंजूर

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि पैकेज में विभिन्न घटक हैं जो टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देकर किसानों की भलाई और आर्थिक बेहतरी पर केंद्रित है।

केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए 3.70 लाख करोड़ का पैकेज किया मंजूर

नई दल्ली, जनजागरुकता डेस्क। केन्द्रीय केबिनेट ने खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए योजनाओं के एक अद्वितीय पैकेज को मंजूरी दी है। वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया। 

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि पैकेज में विभिन्न घटक हैं जो टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देकर किसानों की भलाई और आर्थिक बेहतरी पर केंद्रित है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने किसानों की भलाई को बढ़ावा देने, मिट्टी की उत्पादकता को पुनः जीवंत करने और खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए योजनाओं के एक अद्वितीय पैकेज को मंजूरी दी है। वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है।

janjaagrukta.com