पीएम दौरे को लेकर डिप्टी सीएम ने की टिप्पणी, भड़के नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने डिप्टी सीएम को याद दिलाया कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भाजपा ने ही किया है। और कहा कि कांग्रेसी ये न भूले..

पीएम दौरे को लेकर डिप्टी सीएम ने की टिप्पणी, भड़के नेता प्रतिपक्ष

रायपुर, जनजागरुकता। पीएम नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव व्दारा की गई टिप्पणी पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव साहब को यह नहीं मालूम कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण ही भारतीय जनता पार्टी ने किया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री जन-जन के नेता अटल बिहारी बाजपेई ने 1 नवंबर 2000 को जब 3 राज्यों का गठन किया था। बिना मेहनत के राज्य मिलने के लिए पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी जी का कांग्रेस को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए। उनका आभार व्यक्त करना चाहिए।

कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव का बयान औचित्यहीन

पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रदेश दौरे को लेकर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ से लगाव रहता तो हर बार आते, हर साल आते। एकदम से चुनाव के समय आएंगे तो हर आदमी समझता है। इस बयान का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव का बयान औचित्यहीन है। 

पीएम ने कई सौगात दिए

पीएम मोदी  इन 9 सालों में जब भी छत्तीसगढ़ आए कोई ना कोई बड़ी सौगात देकर गए हैं। यह कांग्रेस नेताओं को जान लेना चाहिए। पीएम ने बस्तर दौरे के दौरान बीजापुर के जांगड़ा में आयुष्मान भारत योजना के ऐप लांच किए। जगदलपुर में हवाई सेवा का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ है। जंगल सफारी का लोकार्पण सौगात पीएम मोदी ने किए हैं।

ऐसा व्यक्तित्व पेश करने वाला पहला पीएम

104 वर्षीय कुंवर बाई जो बकरी बेचकर के शौचालय का निर्माण किया। संपूर्ण समाज के लिए एक उदाहरण कुंवर बाई ने प्रस्तुत किया। उनका पैर छूकर प्रणाम किया। हिंदुस्तान के किसी इतिहास में किसी पीएम ने ऐसे व्यक्तित्व पेश किया है तो वह नरेंद्र मोदी हैं।

पीएम मोदी के व्यक्तित्व से पूरी कांग्रेस को प्रेरणा लेने की जरुरत

पीएम मोदी के पूरे व्यक्तित्व से उनके काम से टीएस सिंहदेव को और पूरी कांग्रेस पार्टी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। पीएम का छत्तीसगढ़ का दौरा निश्चित रूप से बहुमूल्य है। छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करते हैं।

janjaagrukta.com