देश में यूसीसी लागू करना आसान नहीं : गुलाम नबी आजाद

जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव होना चाहिए।

देश में यूसीसी लागू करना आसान नहीं : गुलाम नबी आजाद

 

श्रीनगर, जनजागरुकता डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करना अनुच्छेद 370 हटाने जितना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। निर्वाचित प्रतिनिधियों का होना जरूरी है। हम जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

लोगों को नाराज करना अच्छा नहीं

आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करना अनुच्छेद 370 को हटाने जितना आसान नहीं है। इसमें सभी धर्म शामिल हैं। न केवल मुस्लिम, बल्कि सिख, ईसाई, जैन, पारसी भी और किसी भी सरकार के लिए एक समय में इतने सारे लोगों को नाराज करना अच्छा नहीं है।

भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराना अच्छा कदम

उन्होंने सरकार को ऐसा कदम ना उठाने की सलाह दिया कि परेशानी हो। पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि भूमिहीनों को पांच मरला जमीन मुहैया कराने की जम्मू-कश्मीर सरकार की घोषणा एक अच्छा कदम है, लेकिन ज़मीन केवल जम्मू-कश्मीर राज्य का ही विषय होना चाहिए।

 

जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव हो

उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। लोकतंत्र में केवल निर्वाचित प्रतिनिधि ही लोगों के लिए काम कर सकते हैं।लोकतांत्रिक व्यवस्था होनी चाहिए और अधिकारी यहां या देश के किसी अन्य हिस्से में छह महीने से अधिक समय तक सरकार नहीं चला सकते। निर्वाचित प्रतिनिधियों का होना जरूरी है। हम जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

janjaagrukta.com