Breaking- प्लेन को बम से उड़ा दूंगा.. धमकी के बाद लैंड करानी पड़ी फ्लाइट
इस घटना के कारण 32 घरेलू विमानों को रद्द करना पड़ा। आरोपी पूर्व पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेता हैं।
सिडनी, जनजागरुकता डेस्क। सिडनी से कुआलालंपुर जाने वाली मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान MH122 के दौरान मुहम्मद आरिफ (45) नामक व्यक्ति ने 14 अगस्त सोमवार को अपने बैग में विस्फोटक होने का दावा करते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी।
वापस विमान को सिडनी में लैंड करानी पड़ी
’मुहम्मद आरिफ की इस धमकी से विमान को वापस सिडनी में लैंड करानी पड़ी। यह वीडियो में देखा जा सकता है कि सफ़ेद दाढ़ी वाला व्यक्ति ऊंगली दिखाकर धमकियां दे रहा है। इस समय विमान में 199 यात्री सवार थे। जिसे सकुशल बाहर निकाला गया।
मोहम्मद आरिफ गिरफ्तार
पुलिस ने कैनबरा निवासी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति विमान में अचानक से आक्रामक हो गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस घटना के कारण 32 घरेलू विमानों को रद्द करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पूर्व पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेता हैं।