जमीन कब्जा करवाया और दुश्मन देश चीन की फौज को पं. नेहरू ने हजारों टन चावल भी भेजा- सुधांशु त्रिवेदी

चीन के मुद्दे पर बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को घेरा। त्रिवेदी ने कहा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और गांधी परिवार का रिश्ता क्या है इसको सार्वजनिक करे। सवाल किया कि राहुल गांधी को चीन पर बार-बार प्यार क्यों उमड़ आता है ?

जमीन कब्जा करवाया और दुश्मन देश चीन की फौज को पं. नेहरू ने हजारों टन चावल भी भेजा- सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। राहुल गांधी के लद्दाख दौरे के दौरान दिए उनके बयान पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि राहुल गांधी आधारहीन बयान देने में माहिर हैं। उन्होंने एक बार फिर अनर्गल बयान दिया है। इस दौरान त्रिवेदी ने गांधी परिवार की पुरानी करनी की पोल खोल दी।

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पं. जवाहर लाल नेहरू ने 3500 हजार टन चावल चीन को पहुंचाया था। मैं इस विषय पर राहुल से जवाब चाहता हूं। पहला ये कि क्यों दुश्मन देश को रसद पहुंचाया गया ? और दूसरा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और गांधी परिवार का रिश्ता क्या है ? इसको सार्वजनिक करे। 

राहुल को चीन की बातों पर बार-बार प्यार क्यों उमड़ आता है ?

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी को चीन की बातों पर बार-बार प्यार क्यों उमड़ आता है ? त्रिवेदी ने कहा ये राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले दान का एहसान है या चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए करार का इकरार है। वो बार-बार भारत सरकार से तकरार करने को तैयार रहते हैं।

चीनी फौज को जिंदा रखने रसद पहुंचाया था, पं. नेहरू ने स्वीकारा था- त्रिवेदी 

त्रिवेदी ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपने समय में चीन की फौज को खाना और रसद भी पहुंचाया था। नेहरू ने खुद कहा था कि चीन को बहुत अधिक मात्रा में चावल नहीं भेजे गए हैं। स्पेशल केस होने की वजह से हमने कम मात्रा में चावल भेजा है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से मुश्किल मार्ग है, कोई भी काम आसान नहीं है। लेकिन चीन की जरूरत को देखते हुए हमने थोड़ी-बहुत मात्रा में चावल देने पर सहमत हुए हैं। यह चावल चीन की सेना के लिए बहुत जरूरी है और हम उन्हें जिंदा रखने में मदद कर रहे हैं।

1958 में 60 हजार वर्ग किमी चीन ने कब्जा किया था.. सही है

त्रिवेदी ने कहा कि जब चीन ने हमारे देश पर आक्रमण किया तब आरएसएस ने कंधे से कंधा मिलाकर सरकार का साथ दिया, जिसकी नेहरू जी ने जमकर प्रशंसा की और स्वतंत्रता दिवस पर आरएसएस को बुलाया था।” उन्होंने कहा कि लद्दाख में 1958 में भारत का 60 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा किया था.. ये बिलकुल सही है।

janjaagrukta.com