पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू 23 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में, विरोध में आंध्र प्रदेश बंद

सीआईडी ने अदालत को बताया कि घोटाला मामले पर पूर्व सीएम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे।

पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू 23 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में, विरोध में आंध्र प्रदेश बंद

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। आंध्र प्रदेश में कथित धोखाधड़ी से राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति हुई है। इस भ्रष्टाचार के मामले पर सीआईडी ने तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया और आंघ्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को शनिवार को गिरफ्तार किया है। जिसके विरोध में समर्थकों ने प्रदेश बंद का आह्वान किया है।

पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी को लेकर सीआईडी ने अदालत को बताया कि उक्त घोटाला मामले पर पूर्व सीएम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्होंने घुमा-फिराकर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कुछ मुद्दे याद नहीं है। इसलिए गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार को सीआईडी ने गिरफ्तार किया था

बता दें कि पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने सोमवार को आंध्र प्रदेश बंद का अह्वान किया है। नायडू को शनिवार को सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के एक दिन बाद इन्हें एक कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 23 सितंबर तक के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।

लोकेश ने लोगों को लिखा पत्र

इधर गिरफ्तारी के बाद टीडीपी के महासचिव नारा लोकेश ने लोगों को लिखे पत्र में कहा है, “मैं दर्द से भरे दिल और आंसुओं से नम आंखों के साथ आज आपको लिख रहा हूं। मैं अपने पिता को आंध्र प्रदेश और तेलुगु लोगों की भलाई के लिए अपना दिल और आत्मा लगाते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं। उन्हें कभी भी आराम का दिन नहीं मिला, लाखों लोगों की जिंदगी बदलने के लिए अथक प्रयास कर रहा हूं।

करोड़ों का हुआ है घोटाला

सीआईडी ने अदालत को बताया कि पूर्व सीएम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्होंने घुमा-फिराकर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कुछ मुद्दे याद नहीं हैं। सीआईडी के अधिकारियों ने दावा किया कि कथित धोखाधड़ी से राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति हुई है। आंध्र प्रदेश के एडिशनल एडवोकेट जनरल पोन्नवोलु सुधाकर रेड्डी ने बताया कि यह 370 करोड़ रुपए के घोटाले का स्पष्ट मामला है। कोर्ट ने हमारी दलीलें स्वीकार कर लीं।

janjaagrukta.com