ITR- नयी तकनीक के साथ नया वेबसाइट, करदाताओं को 30 नवंबर तक राहत

नयी वेबसाइट को मोबाइल के अनुकूल लेआउट के साथ फिर से डिजायन किया गया है। वेबसाइट में नयी सुविधाओं के साथ सामग्री के लिए एक 'मेगा मेनू' भी उपलब्ध है।

ITR-  नयी तकनीक के साथ नया वेबसाइट, करदाताओं को 30 नवंबर तक राहत

जनजागरुकता, आईटीआर डेस्क। (Income Tax Return) करदाताओं के अनुभव को बेहतर करने और नयी तकनीक के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए आयकर विभाग ने अपनी राष्ट्रीय वेबसाइट को नए टेक्निक में विकसित किया है। इससे करदाताओं को आसानी हो। उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस, बेहतर सुविधाओं और नए मॉड्यूल के साथ वेबसाइट को नया रूप दिया गया है। 

नयी वेबसाइट को मोबाइल के अनुकूल लेआउट के साथ फिर से डिजायन किया गया है। वेबसाइट में नयी सुविधाओं के साथ सामग्री के लिए एक 'मेगा मेनू' भी उपलब्ध है। इसके साथ ही आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को बड़ी राहत दी है। विभाग के रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 30 नवंबर तक आगे बढ़ा दिया है. हालांकि, ये छूट आम करदाताओं को नहीं दी गयी है.

सैकड़ों कंपनियों और स्टॉर्ट अप को राहत

बता दें कि आयकर विभाग की ये पहले केवल कंपनियों के आयकर रिटर्न भरने और ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने को लेकर की गयी है। केंद्र सरकार ने पहले 31 अक्टूबर तय की थी। मामले पर वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आंकलन 2023-24 के लिए फॉर्म आईटीआर-7 में आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 31 अक्टूबर, 2023 से बढ़ाकर 30 नवंबर, 2023 कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इससे सैकड़ों कंपनियों और स्टॉर्ट अप को राहत मिली है।

'चिंतन शिविर' में नयी वेबसाइट पेश

नयी वेबसाइट को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने उदयपुर में आयकर निदेशालय (सिस्टम) द्वारा आयोजित 'चिंतन शिविर' में पेश किया। आयकर विभाग की वेबसाइट अधिक सुविधाओं के साथ नए रंगरूप में पेश आयकर विभाग ने उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस, बेहतर सुविधाओं और नए मॉड्यूल के साथ एक नए रंगरूप में अपनी वेबसाइट पेश की है। 

कर संग्रह 23.51 प्रतिशत बढ़कर 8.65 लाख करोड़ पर

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष में सितंबर मध्य तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.51 प्रतिशत बढ़कर 8.65 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनियों की ओर से अधिक अग्रिम कर भुगतान की वजह से प्रत्यक्ष कर संग्रह में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि 16 सितंबर तक 8,65,117 करोड़ रुपये के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 4,16,217 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट आयकर (सीआईटी) और प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित 4,47,291 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल है।

शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 16 सितंबर, 23.51 प्रतिशत

बयान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए 16 सितंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.51 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष में सितंबर मध्य तक अग्रिम कर संग्रह 21 प्रतिशत बढ़कर 3.55 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.94 लाख करोड़ रुपये था। अग्रिम कर संग्रह 16 सितंबर तक 3.55 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीआईटी 2.80 लाख करोड़ रुपये और पीआईटी 74,858 करोड़ रुपये है। समीक्षाधीन अवधि में आयकर विभाग ने करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.29 प्रतिशत बढ़कर 9.87 लाख करोड़ रुपये है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.34 लाख करोड़ रुपये था।

दिल्ली, मुंबई में ई-एडवांस रूलिंग को चालू किया

एक बयान में आयकर विभाग ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में एडवांस रूलिंग बोर्ड चालू कर दिए गए है। ये बोर्ड ईमेल आधारित प्रक्रियाओं के जरिए काम करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई करेंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सितंबर, 2021 में एडवांस रूलिंग के लिए तीन बोर्डों का गठन किया था। इसके साथ ही एडवांस रूलिंग की पूरी प्रक्रिया को न्यूनतम प्रत्यक्ष शारीरिक हस्तक्षेप वाला और अधिक कुशल, पारदर्शी तथा जवाबदेह बनाने के लिए ई-एडवांस रूलिंग की योजना शुरू की गई थी।

वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई भी

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और मुंबई में एडवांस रूलिंग बोर्ड का संचालन शुरू हो गया है। इन बोर्डों ने ई-मेल-आधारित प्रक्रियाओं के जरिए काम करना और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई करना शुरू कर दिया है।

janjaagrukta.com