Breaking- शिक्षा विभाग का फरमान, सूरजपुर प्रभारी डीईओ निलंबित, बीईओ पर कार्रवाई
मिलेट सामग्री खरीदी में गड़बड़ी पाया गया है। इसके लिए सूरजपुर के प्रभारी शिक्षा अधिकारी श्रीराम ललित पटेल पर कार्रवाई की गई है। वहीं आरंग बीईओ पर भी गाज गिरी है।
रायपुर/सूरजपुर, जनजागरुकता। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के साथ ही कहीं जिम्मेदारी में लापरवाही, तो कहीं स्कूल में बच्चों की पिटाई मामले पर कार्रवाई का मामला सामने आया है। मामले पर शिक्षा विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है।
राज्य शासन द्वारा सूरजपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी और आरंग के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है।
विभाग के अनुसार सूरजपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीराम ललित पटेल को मिलेट आधारित खाद्य सामग्री वितरण में निर्धारित नियमों की अवहेलना करना पाया गया है। इसमें मिलेट सामग्री खरीदी में गड़बड़ी पाए जाने पर पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित अवधि में पटेल का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय सरगुजा निर्धारित किया गया है।
अनुपस्थित शिक्षिका का वेतन जारी, बीईओ निलंबित
शिक्षा विभाग के दूरसे मामला आरंग विकासखण्ड का है। जहां ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एनपी कुर्रे को आरंग विकासखण्ड की अनुपस्थित शिक्षिका पर कार्यवाही नहीं करने और शिक्षिका का वेतन आहरण करने पर कार्रवाई की गई है। कुर्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित शिक्षा अधिकारी कुर्रे का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) रायपुर नियत किया गया है।
बच्चों की पीटने वाले शिक्षक पर कार्रवाई
तीसरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेंदुआ का है। जहां पदस्थ शिक्षक सनेश कुमार रत्नाकर को निलंबित किया गया है। संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा बिलासपुर द्वारा निलंबन की यह कार्यवाही शिक्षक रत्नाकर के विरूद्ध स्कूली बच्चों की पिटाई की शिकायत सही पाये जाने के बाद की गई है।