बुलेट चालकों के खिलाफ यातायात विभाग ने की कड़ी कार्रवाई, 18 पकड़े गए..
इस दौरान बीती रात 18 बुलेट चालकों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
जगदलपुर, जनजागरुकता। शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार में बुलेट (Bullet) चलाने और मॉडिफाइड साइलेंसर (Modified Silencer) लगाकर लोगों को डराने व परेशान करने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ यातायात विभाग (Traffic Department) ने बीती रात कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान से बुलेट (Bullet) चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस को देखते ही कई वाहन चालक गली और भीड़भाड़ वाले इलाकों में छिपकर भागते नजर आए।
डीएसपी संतोष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर के युवा बुलेट में ओरिजनल साइलेंसर हटाकर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। इसके अलावा, कई युवा साइलेंसर में गोली साउंड जैसी आवाजें लगाकर लोगों को डरा और परेशान कर रहे थे। खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में इनकी तेज आवाज से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थीं। लगातार शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने चौक-चौराहों पर जवान तैनात कर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बीती रात 18 बुलेट चालकों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।