चारपहिया वाहन में ऑनलाइन सट्टा चलाते धरे गए 9 सटोरिए, 9 लाख की सट्टा-पट्टी जप्त
राजधानी के गंज थाना क्षेत्र में महादेवा और रेड्डी अन्ना ऑनलाईन बुक वेबसाईट के बुकी फिर दबोचे गए। बुकी के कब्जे से 6 लेपटॉप, 10 मोबाइल जब्त किए गए हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। शहर के गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर एक बार फिर महादेवा एवं रेड्डी अन्ना ऑनलाईन बुक वेबसाइट के 9 बुकी को गिरफ्तार किया है। इसमें पकड़े बुकी के कब्जे से 6 लेपटॉप, 10 मोबाइल जब्त किए गए हैं। साथ ही 15 हजार रुपए नगद के साथ 9 लाख 20 हजार की सट्टा-पट्टी जप्त की गई है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया ये बदमाश गंज थाना क्षेत्र में गंजपारा गार्डन मैदान में चारपहिया वाहन में जुए का सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। इसके माध्यम से ऑनलाईन सट्टा लाईव क्रिकेट केसिनो, पोकर, लूडो के साथ फुटबॉल गेम पर हार-जीत का दांव लगवाया जा रहा था।
आरोपियों से 6 नग लेपटॉप, 10 नग मोबाईल फोन, नगदी 15 हजार, एक कार सीजी 24, 9227 के साथ लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी जप्त की गई है। पुलिस ने बताया बदमाशों के खिलाफ धारा 4क जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अब तक 1 सप्ताह के अंदर 99 सटोरियों से 2.52 लाख नगद के साथ 13 नग लेपटॉप, 79 नग मोबाईल फोन वे एक कार, चेक बुक, पासबुक, एटीएम, लेजर कैश और करोड़ों रुपए की सट्टा-पट्टी जप्त की गई है।
एसपी ने बताया आज हुई कार्रवाई में विजय कुमार गिरी, आयुष निर्मल, राज यादव व सुन्दरलाल विश्वकर्मा निवासी दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने भिलाई, दुर्ग निवासी एसए आसिफ (25) पिता शेख अब्दुल, प्रमोद ओवनर (43) पिता स्व. जॉर्ज ओवनर, आकाश शर्मा (29) पिता अरुण शर्मा, धर्मेन्द्र (44) बहादुर सिंह एवं गणेश नामक व्यक्ति से महादेवा एवं रेड्डी अन्ना एप में ऑनलाईन सट्टा संचालित करना बताया गया। उस आधार पर भिलाई से आसिफ, पी, जार्ज, आकाश, धर्मेन्द्र व गणेश को गिरफ्तार किया गया।