हाथियों का आतंक: जंगल में 20 हाथियों का दिखा झुण्ड, गावं में दहशत का माहौल..
बताया गया कि, वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों ने आतंक मचा रखा हैं। बता दें एक साथ 20 हाथियों का झुण्ड दिखने से गांव के ग्रामीणों की नींद उड़ गई हैं। साथ ही गावं में दहशत का माहौल हैं।
उदयपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के उदयपुर (Udaipur) वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों ने आतंक मचा रखा हैं। बता दें एक साथ 20 हाथियों का झुण्ड दिखने से गांव के ग्रामीणों की नींद उड़ गई हैं। साथ ही गावं में दहशत का माहौल हैं।
बताया गया कि, उदयपुर के करीब रामनगर व फुनगी के आसपास एक साथ 20 हाथियों का झुण्ड देखा गया हैं। जिससे गांव के ग्रामीणों की नींद उड़ गई हैं। साथ ही गावं में दहशत का माहौल हैं। वहीं करमकटरा जंगल में डंटे हाथियों ने लोगों के आवागमन को भी बाधित कर दिया है। फसलों को तो नुकसान पहुंच ही रहा है। भय के माहौल में लोगों को जीना पड़ रहा है। हाथियों ने इस क्षेत्र की बड़ी आबादी के जीवन शैली को बदल दिया है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी मौके से पहुंचे और ग्रामीणों को जंगल तरफ न जानें की सलाह दी गई हैं।