एयर इंडिया के पायलट नाराज.. कंपनी की शर्तों को मानने तैयार नहीं

कंपनी के अनुसार हर महीने 40 घंटे का गारंटीड फ्लाइंग अलाउंस शामिल किया जाएगा।

एयर इंडिया के पायलट नाराज.. कंपनी की शर्तों को मानने तैयार नहीं

नई दिल्ली, जनजागरुता डेस्क। एयर इंडिया के पायलट इन दिनों खासे नाराज हैं। पायलट यूनियन ने सदस्यों को सख्त हिदायद दी है कि वे मैनेजमेंट की ओर से जारी नई रोजगार शर्तों और पे-स्ट्रक्चर को किसी रूप में स्वीकार न करें। इसी के चलते वे कंपनी के फैसले को मानने को तैयार नहीं है।

बता दें एयर इंडिया ने केबिन क्रू के लिए नए 'पे-स्ट्रक्चर' तैयार किया है। कंपनी के अनुसार हर महीने 40 घंटे का गारंटीड फ्लाइंग अलाउंस शामिल किया जाएगा। पायलटों का यह अलाउंस दोगुना करने के साथ ही पे-स्ट्रक्चर में फ्लाइट अटेंडैंट्स के लिए भी फ्लाइंग अलाउंट शुरू करने का ऐलान किया गया था। 

इसी बात को लेकर यूनियन ने कंपनी को धमकी देते हुए नए कॉन्ट्रैक्ट को नामंजूर कर दिया है। कहा है यह नया फैसला हमें मंजूर नहीं है.. जिसमें पायलटों और केबिन-क्रू के लिए नया पे-स्ट्रक्चर भी शामिल है।

कोई मान्यता प्राप्त एसोसिएशिन नहीं- कंपनी

यूनियन के अनुसार कंपनी को चेतावनी दी गई है कि "इन सख्त शर्तों और मुआवजे पर साइन करने के लिए कंपनी अगर पायलटों के खिलाफ कोई कदम उठाई या प्रताड़ित करती है तो स्थिति संभालना मुश्किल होगा। यूनियनों में इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) और इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) शामिल हैं। इधर कंपनी कहती है कि इस समय एयर इंडिया में कोई मान्यता प्राप्त एसोसिएशिन नहीं है।

3,000 पायलटों पर असर पड़ता

कंपनी के बारे में बता दें कि टाटा समूह से खरीदे जाने के बाद एयर इंडिया का प्रबंधन वेतन में पहली बार बदलाव करने जा रहा था। इससे जुड़े चार एयरलाइन (एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर एशिया इंडिया और विस्तारा) के लगभग 3,000 पायलटों पर असर पड़ता।

25 अप्रैल तक का समय 

नाराज पायलट एसोसिएशंस ने एयरलाइन के नए पे-स्ट्रक्चर को गलत और 'अनैतिक' बताकर खारिज कर दिया है। इधर इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया के कर्मचारियों को 25 अप्रैल तक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का समय दिया गया है। विरोध का कारण में जाएं तो कंपनी ने केबिन क्रू के लिए, कुछ अलाउंस, जैसे कि वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट पर काम करने के लिए मिलने वाला अलाउंस और एक क्विक टर्नअराउंड फ्लाइट अलाउंस को खत्म कर दिया है। वहीं एयर इंडिया के मुताबिक बड़ी संख्या में पायलट और केबिन क्रू इस कॉन्ट्रैक्ट को सही माना है। एयरलाइन नए कॉन्ट्रैक्ट में बाकी कर्मचारियों को शामिल करेगी।

janjaagrukta.com