Breaking : विदेश मंत्रालय का बड़ा फैसला- भारतीय टीम नहीं जाएगी Pakistan..
भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।
जनजागरुकता डेस्क। भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Foreign Ministry) ने पाकिस्तान (Pakistan) को करारा जवाब दिया है। मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। विदेश मंत्रालय ने अपने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई के रुख को दोहराते हुए कहा कि सुरक्षा चिंताओं के चलते पाकिस्तान की यात्रा संभव नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा के मुद्दों के कारण टीम का पाकिस्तान दौरा करना मुश्किल है। ऐसे में 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। टूर्नामेंट के भविष्य पर निर्णय लेने के लिए आईसीसी ने 29 नवंबर को सदस्य देशों की बैठक बुलाई है।
भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जिसका मुख्य कारण दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव है। पिछली बार भारत ने पाकिस्तान का दौरा 2012-13 में एक द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए किया था। इसके बाद दोनों टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में आमने-सामने होती हैं।