सीएम ने किया गुरुचरण का इस्तीफा मंजूर, विधायक देवेंद्र होंगे छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव

इस घटनाक्रम के बाद संघ के नए महासचिव को लेकर जारी जद्दोजहद खत्म हो चुका है।

सीएम ने किया गुरुचरण का इस्तीफा मंजूर, विधायक देवेंद्र होंगे छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इस घटनाक्रम के बाद संघ के नए महासचिव को लेकर जारी जद्दोजहद खत्म हो चुका है। उनकी जगह पर भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव को संघ के नए महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को भी जानकारी भेज दी है। 

कथित ऑडियो में सीएम का नाम लिया..

मामले पर आरोप के अनुसार प्रदेश में केबल टीवी व्यवसाय में एकाधिकार को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें बातचीत की रिकॉर्डिंग थी। कथित ऑडियो में होरा सीएम बघेल के नाम का उपयोग दबाव बनाने के लिए कर रहे थे। साथ ही इसमें दावा किया गया था कि अफसर उनको रिपोर्ट देते रहते हैं। कलेक्टर और एसएसपी से कौन, क्या बात कर रहा है, ये जानकारी उनको मिलती रहती है। 

इस्तीफे का ये कारण बताया था

गुरुचरण सिंह होरा ने इस विवादित ऑडियो टेप आने के बाद 20 सितम्बर 2022 को अपना इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उन्होंने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्यगत समस्या बताई थी।

janjaagrukta.com