Breaking : फिर भी बच गई, आत्महत्या करने 100 फीट ऊंची टंकी से कूद गई युवती
लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की पर वह छलांग लगा दी। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेमेतरा, जनजागरुकता। जिला मुख्यालय से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवती ने लगभग 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश की है। लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की पर वह छलांग लगा दी। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज्ञात कारण से ऐसा कदम उठाने वाली युवती के बारे में बेमेतरा सिटी कोतवाली ने बताया कि कबीर कुटी के पास स्थित पानी टंकी पर चढ़कर इस युवती ने छलांग लगा दी। आत्महत्या के इरादे से इतनी ऊंचाई से कूदी युवती की घटना की पुलिस जांच कर रही है।
लोगों ने समझाया, पर किसी की नहीं सुनी
सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुर्मीपारा के पास स्थित कबीर कुटी के पीछे पानी टंकी पर एक युवती आत्महत्या करने की कोशिश में चढ़ गई। आसपास के लोगों ने उसे टंकी पर चढ़ते देखा। इस दौरान युवती को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक वह टंकी के ऊपर लगभग 100 फीट तक पहुंच गई। लोगों ने उसे नीचे उतारने के लिए लगातार प्रयास किया, समझाया लेकिन वह नहीं मानी।
युवती गिरी तो चादर छूट गई और वह बेहोश हो गई
युवती टंकी पर चढ़कर आत्महत्या के इरादे से सीढ़ी के पास लटक गई। इसी बीच आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बातों पर उलझाए रखा और नीचे चादर की व्यवस्था की गई। ताकि लड़की नीचे कूदे तो उसे बचाया जा सके। ऐसा नहीं करने के लिए बार-बार समझाने की उसे कोशिश की गई, पर युवती किसी की नहीं सुनी। उसके बाद अचानक वह टंकी से नीचे कूद गई। नीचे खड़े लोगों ने उसे चादर की सहायता से बचाने का प्रयास किया लेकिन अधिक ऊपर होने के कारण युवती के नीचे गिरने पर दबाव में चादर छूट गई और लड़की नीचे गिर कर बेहोश हो गई।
गंभीर हालत में अस्पाताल दाखिल
घटना के बाद पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवती धारदार हथियार से अपने हाथ के नस को भी काटने का प्रयास किया है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवती के बारे में पतासाजी शुरू कर दी है। युवती कहां की है और किस कारण से टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया है। यह जानकारी नहीं मिल पाई है।
janjaagrukta.com