सावधान : हाई कोर्ट का अंतरिम आदेश- महानायक अमिताभ बच्चन के नाम, तस्वीर और आवाज के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
दायर याचिका में हाई कोर्ट में अपने नाम, छवि, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने चिंता जताई थी।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। सावधान हो जाइए, अगर आपने बिना अनुमति महानायक अमिताभ बच्चन के नाम, उनकी तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल किया तो खैर नहीं होगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने एक अंंतरिम आदेश में यह बात कही है। मामले को लेकर सूपर स्टार बच्चन की ओर से इस मांग के साथ याचिका दायर की गई थी, जिस पर शुक्रवार को हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया।
यह मामला न्यायमूर्ति नवीन चावला की अदालत में सुना गया। दायर याचिका में हाई कोर्ट में अपने नाम, छवि, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने चिंता जताई थी। कोर्ट में अमिताभ की ओर से जाने-माने वकील हरीश साल्वे पेश हुए और पक्ष रखा।
बता दें कि महान कलाकार, सूपर स्टार अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का कुछ कंपनियां गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही थीं। इसे देखते हुए एक्टर ने अपनी याचिका में कहा है कि जो लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। कमर्शियल इंडस्ट्री को उन पर कंट्रोल करना चाहिए।
भ्रमित करने बनाया बैनर
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के नाम एक लाॅट्री एड भी चल रहा है, जहां प्रमोशवल बैनर पर उनकी फोटो भी लगी हुई है। इसके अलावा इस पर केबीसी का लोगो भी लगा हुआ है। यह बैनर किसी ने लोगों को भ्रमित करने के लिए बनाया है जिसे लेकर अमिताभ ने याचिका दायर की।
उपलब्धियां ही उपलब्धियां
दुनियां में अभिनय का डंका बजाने वाले अमिताभ बाॅलीवुड में अपनी शानदार फिल्मों के लिए कई नेशनल अवाॅर्ड जीत चुके हैं। अमिताभ फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ ने केबीसी के कुल 12 सीजन होस्ट किए हैं। ये सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं। बीच में एक सीजन शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था। इसके बाद से लगातार केबीसी को अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं। बच्चन के रिकॉर्ड में उपलब्धियां ही उपलब्धियां हैं।
janjaagrukta.com