Fraud: पैसे डबल करने का झांसा देकर 85 लाख की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार
बताया गया कि, जिले में पैसे डबल करने का झांसा देकर कारोबारी से 85 लाख की ठगी का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना सीपत थाना क्षेत्र का हैं।
सूरजपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के सूरजपुर (Surajpur) जिले में सीपत थाना क्षेत्र में पैसे डबल करने का झांसा देकर कारोबारी से 85 लाख की ठगी का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफजन मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सीपत थाना क्षेत्र का हैं। पीड़ित दिलीप सोनवानी (Sonwani) 38 वर्षीय ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। बताया जा रहा कि, आरोपी अशफाक उल्लाह (Ashfaq Ullah) और उसके पिता जरीफ उल्लाह (Zarif Ullah) ने पैसे डबल करने का झांसा देकर कारोबारी पीड़ित दिलीप सोनवानी (Sonwani) 38 वर्षीय से 85 लाख की ठगी कर ली। जिसके बाद पीड़ित दिलीप सोनवानी (Sonwani) 38 वर्षीय ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफजन मामला दर्ज कर जाँच में लिया। वहीं पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस बीच पुलिस ने 2 आरोपियों अशफाक उल्लाह (Ashfaq Ullah) और उसके पिता जरीफ उल्लाह (Zarif Ullah) को गिरफ्तार कर लिया गया है।