छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम इस डेट को जारी होगी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बताया कि 10वीं और 12वीं का परिणाम 2023, 15 मई से 20 मई के बीच घोषित कर दिया जायेगा ।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का  परिणाम इस डेट को  जारी होगी

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का  इंतजार करना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा के परिणामों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सीजी बोर्ड परिणाम 2023, 15 मई से 20 मई के बीच घोषित कर दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीण्के गोयल ने जानकारी दी है कि मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है जोकि अगले 1 महीने तक चलेगा। जिसके बाद 15 से 20 मई तक 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

उम्मीदवार अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम 2023 सीजीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे।  www.cgbse.nic.in पर परिणाम 2023 ऑनलाइन देखने के लिए उन्हें अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद यदि किसी उम्मीदवार को लगे कि वह अपने प्राप्त अंकों से अधिक अंक प्राप्त कर सकता था तो वह पुनर्मूल्यांकन के लिए जा सकते हैं।

janjaagrukta.com