तवे पर रोटी बनाने से पहले करें ये काम…होंगी माँ लक्ष्मी की कृपा, बरसेगा धन

बता दें रोटी हर घर में बनती है, बिना रोटी के अधिकांश भारतीय घरों का भोजन अधूरा है। ऐसे में जानें रोटी बनाते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

तवे पर रोटी बनाने से पहले करें ये काम…होंगी माँ लक्ष्मी की कृपा, बरसेगा धन
"Do these things before making roti on the pan you will be blessed by Goddess Lakshmi, it will rain wealth."

जनजागरूकता, धर्म आस्था डेस्क। रोटी हर घर में बनती है, बिना रोटी के अधिकांश भारतीय घरों का भोजन अधूरा है। हिंदू धर्म और वास्‍तु शास्‍त्र में भोजन पकाने को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करना चाहिए। ताकि घर में सुख-समृद्धि रहे, परिवार के सभी लोग सेहतमंद रहें, उन्‍हें तरक्‍की मिले, वे सफलता के नए आयाम छुएं।बता दें कि भोजन से हमें ऊर्जा मिलती है, यदि भोजन पकाने में नियमों का ध्‍यान रखा जाए तो वही भोजन हमें सकारात्‍मक ऊर्जा देता है, भोजन अमृत बन जाता है। हर घर में रोटी बनाने के लिए तवे का इस्तेमाल किया जाता हैं। ऐसे में जानें रोटी बनाते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

तवे की पहली रोटी छोटी हो-

तवे की पहली रोटी छोटी बनाएं। यह रोटी गाय या कुत्ते के लिए होती है। शास्त्रों में भी गाय या कुत्ते को रोटी खिलाना पुण्य का काम बताया गया है। इससे घर में नकारात्मकता खत्म होती है। गाय या कुत्ता न मिले, तो रोटी को ऐसे स्थान पर रख दें, जहां कोई पक्षी उसे खा ले। शास्त्रों में कहा गया है कि कौवे के रोटी खाने से शनि प्रसन्न होते हैं।

तवे पर नमक छिड़के-

तवे पर रोटी बनाने से पहले उस पर बहुत थोड़ा-सा नमक छिड़कना चाहिए। इससे अशुभ प्रभाव समाप्त होते हैं। ध्यान रहे कि तवे पर सिर्फ नमक छिड़कना है। उसमें हल्दी, मिर्च या दूसरा कोई मसाला नहीं मिला हो चाहिए। गर्म तवे पर नमक छिड़कने से राहु की दशा से मुक्ति मिलती है। राहु की कुदृष्टि किसी भी अमीर को गरीब बना सकती है।

तवे पर पानी न छिड़के-

गर्म तवे पर पानी छिड़कना शुभ नहीं माना गया है। मान्यता है कि, जैसे-जैसे छन्न-छन्न की आवाज आती है, वैसे-वैसे घर में या परिवार के लोगों के लिए परेशानी आने लगती है। रोटी बनाना खत्म करने के तुरंत बाद भी तवा को पानी से नहीं धोना चाहिए। उसे ठंडा करने के बाद ही कपड़े से साफ करना चाहिए।

इन स्थानो पर रखे तवा-

यह भी बहुत अहम है कि घर में तवा किस स्थान पर रखा जाता है?

रसोई घर में तवा हमेशा साफ-सुधरी जगह पर ही रखा जाना चाहिए।

तवा ऐसे स्थान पर नहीं होना चाहिए, जहां किसी बाहरी की नजर पड़े।

बाहर व्यक्ति की तवे पर नजर पड़े से घर को नजर लग सकती है।

janjaagrukta.com