Dominica देगा PM Modi को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान..

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि इस सम्मान को राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करेंगी।

Dominica देगा PM Modi को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान..
Dominica will give highest national honor to PM Modi

जनजागरुकता डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को डोमिनिका (Dominica) राष्ट्रमंडल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके सहयोग और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना में दिया जा रहा है। डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि इस सम्मान को राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करेंगी।

दरअसल फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका की 70,000 खुराक उपहार स्वरूप भेजी थीं। इसी उदारता को पहचानते हुए डोमिनिका की सरकार ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने डोमिनिका को स्वास्थ्य, शिक्षा और आईटी के क्षेत्र में भी मदद पहुंचाई है, साथ ही जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी सहयोग कर रहा है।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्कर्मिट ने मोदी को डोमिनिका का सच्चा मित्र बताया, जिन्होंने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान उनकी सहायता की। इंडिया केरीकोम सम्मेलन 19 से 21 नवंबर 2024 के बीच गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित होने वाला है।

janjaagrukta.com