Naxalite : IG ने नक्सलियों को दी चेतावनी..
बीजापुर और तेलंगाना की सीमा से लगे गांव में हाल ही में हुई नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सात नक्सलियों में से छह नक्सली बीजापुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर बस्तर रेंज के आईजी ने शेष नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है.
जगदलपुर, जनजागरुकता। बीजापुर (Bijapur) और तेलंगाना (Telangana) की सीमा से लगे गांव में हाल ही में हुई नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सात नक्सलियों में से छह नक्सली बीजापुर (Bijapur) जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर बस्तर रेंज के आईजी ने शेष नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है, अन्यथा भविष्य में बड़े ऑपरेशन चलाए जाने की बात कही है।
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए ये छह नक्सली बीजापुर (Bijapur) जिले से थे और तेलंगाना कमेटी के लिए काम कर रहे थे। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत संयुक्त राज्य समन्वय के कारण बड़े नक्सली कैडर मारे गए हैं। बस्तर में लगातार बढ़ते सुरक्षा बलों के दबाव से नक्सली समूह कमजोर हो रहे हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रेहाउंड के जवानों ने इलाके में सक्रियता के बाद ऑपरेशन चलाया, जिसमें सात नक्सलियों को मार गिराया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा की सरकारों के सुरक्षा बल लगातार दबाव बनाए हुए हैं और नक्सलियों को पूरी तरह खत्म करने की व्यापक योजना पर काम हो रहा है।
बस्तर आईजी ने शेष नक्सलियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि आत्मसमर्पण ही उनका एकमात्र विकल्प है। अगर उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया, तो आने वाले समय में ऑपरेशन को और तेज और बड़ा किया जाएगा।