तीसरे पैंथर की एंट्री, 5 साल की बच्ची का किया शिकार..

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुंडाऊ के घाटिया ओडा रोड पर पेड़ व पत्थर डालकर जाम कर दिए है

तीसरे पैंथर की एंट्री, 5 साल की बच्ची का किया शिकार..
तीसरे पैंथर की एंट्री, 5 साल की बच्ची का किया शिकार..

उदयपुर, जनजागरूकता। गोगुंदा में पैंथर का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 25 सितम्बर को घर के बहार खेल रही एक 5 साल की मासूम को पैंथर उठाकर जंगल में ले गया. ग्रामीणों को बच्ची के शरीर के अंग मिले हैं। वहीं, पैंथर के पैरों के निशान भी दिखाई दिए हैं। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगा रहे हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुंडाऊ के घाटिया ओडा रोड पर पेड़ व पत्थर डालकर जाम कर दिए है। इससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गईं हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर जल्द पैंथर को पकड़ने की मांग की है। 

बतादे, इलाके में एक ही आदमखोर पैंथर है, लेकिन एक साथ 2 पैंथर कैद हो गए। इससे एक बात तो साफ हो गई थी कि यहां एक से ज्यादा पैंथर है। 24 सितम्बर को दो पैंथर पकड़ में आने के बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने चैन की सांस ली थी। इस बीच पैंथर फिर 5 साल की बच्ची सूरज को उठाकर जंगलों में ले गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा होकर जंगल पहुंचे, जहां तलाश करने पर बच्ची का कटा हुआ हाथ और कपड़ों के कुछ अवशेष मिले है। खबर फैलते ही ग्राम वासियों में एक बार फिर दहशत का माहौल हो गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वनविभाग को दी। सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पैंथर को पकड़ने कोशिश में जुट गए। janjaagrukta.com