Breaking : गौर सिटी में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे..
घटना में लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
ग्रेटर नोएडा, जनजागरुकता डेस्क। उत्तर प्रदेश के नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सिटी- 2 के 16th एवेन्यू में आग लगी है। आग लगने से पूरा टावर धुएं की चपेट में आ गया। घटना के बाद सोसायटी में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, आग पहले एक फ्लैट में लगी। बाद में यह फैलकर दूसरे फ्लैटों तक पहुंच गई। आग के कारण कई लोग बिल्डिंग में फंसे होने की आशंका है। 20 मंजिला अपार्टमेंट के दो फ्लैट इस आग में पूरी तरह खाक हो गए। वहीं, चार फ्लैट इस आग के कारण झुलस गए। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों पहुंची हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। वहीं, मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं।
घटना में लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।