CGPSC 2023 परीक्षा की फाइनल मेरिट सूची जारी, CM Sai ने चयनित युवाओं को दी बधाई..
सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2023 परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में रविशंकर वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। इस साल कुल 242 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसमें 730 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार में भाग लिया था। टॉप 10 सूची में इस बार पुरुष अभ्यर्थियों का वर्चस्व देखने को मिला है, जिसमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं।
सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधों पर छत्तीसगढ़ के विकास की बड़ी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि चयनित युवा सरकारी सेवा में ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों से अपील की कि वे पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
टॉप 10 अभ्यर्थी
- रविशंकर वर्मा
- मृण्मई शुक्ला
- आस्था शर्मा
- किरण राजपूत
- नंदिनी
- सोनल यादव
- दिव्यांश सिंह चौहान
- शशांक कुमार
- पुनीतराम
- उत्तम कुमार