आजादी क्वेस्ट हिरोज ऑफ भारत एप यानी ऑनलाइन मोबाइल गेम के साथ मजेदार डिजिटल लर्निंग

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जिन्गा इंडिया के साथ ऑनलाइन मोबाइल गेम्स के माध्यम से एक मजेदार डिजिटल लर्निंग अनुभव विकसित किया है।

आजादी क्वेस्ट हिरोज ऑफ भारत एप यानी ऑनलाइन मोबाइल गेम के साथ मजेदार डिजिटल लर्निंग

रायपुर, जनजागरूकता। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जिन्गा इंडिया के साथ ऑनलाइन मोबाइल गेम्स के माध्यम से एक मजेदार डिजिटल लर्निंग अनुभव विकसित किया है। इन मोबाइल गेम्स के माध्यम से आमजन को भारत की आजादी के महत्वपूर्ण पहलुओं और देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में मनोरंजक तरीके से बताया जाएगा। 

आजादी क्वेस्ट ऑनलाइन मोबाइल गेम्स की एक मनोरजंक और शिक्षाप्रद सीरिज है।इसका उद्देश्य एक मजेदार गेम प्ले के माध्यम से खिलाड़ियों को भारत की स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

यह जानकारी पत्र सूचना कार्यालय निदेशक कृपाशंकर यादव व डा. प्रेमकुमार एफपीओ बिलासपुर और शैलेष फाए एफईओ ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि आजादी क्वेस्ट हिरोज ऑफ भारत एप को एडंरायड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म से हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में डाउनलोड किया जा सकता है। 

खिलाड़ी 75 सामान्य ज्ञान कार्ड सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर कर सकते हैं साझा
खिलाड़ी अपनी इन गेम की प्रगति और 75 सामान्य ज्ञान कार्ड सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर साझा कर सकते हैं तथा खिलाड़ी लीडर बोर्ड पर प्रतिस्पर्धा करने के साथ दैनिक बोनस और इन गेम पुरस्कार भी अर्जित कर सकते हैं। गेम के दौरान खिलाड़ी आगे बढ़ने और सही उत्तर देने के लिए आस्क अ फ्रेंड सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सफलतापूर्वक गेम पूरा करने वाले खिलाड़ियों को मान्यता देने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।