Job Fair : युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जॉब फेयर का आयोजन, ये होंगे जरूरी दस्तावेज..

बता दें रायपुर (Raipur) जिले में 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका दिया गया हैं। रायपुर (Raipur) में स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए जॉब फेयर (Job Fair) का आयोजन 29 नवंबर को किया जा रहा हैं।

Job Fair : युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जॉब फेयर का आयोजन, ये होंगे जरूरी दस्तावेज..
ये हैं जरूरी दस्तावेज..

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में  12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया हैं। बता दें नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित युवाओं युवतियों के लिए अच्‍छी खबर है। दरअसल, रायपुर (Raipur) में स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए जॉब फेयर (Job Fair) का आयोजन 29 नवंबर को किया जा रहा हैं। वहीं रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र (Employment and Self-Employment Guidance Center) द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 29 नवंबर को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र (Employment and Self-Employment Guidance Center), रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जॉब फेयर (Job Fair) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती सीएसए के 500 पदों पर की जाएगी। 

बताया जा रहा कि, इस जॉब फेयर (Job Fair) के माध्यम से 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका दिया गया हैं। निजी क्षेत्र के नियोजक (Tecnotask Business Solution) (BPO) Raipur द्वारा 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती सीएसए के 500 पदों पर की जाएगी। इसका वेतन 11 हजार 750 से लेकर 19 हजार प्रतिमाह वेतनमान रहेगा। दूसरी ओर (Square Business Services), नया रायपुर में 12वीं एंव उच्च शिक्षा उत्तीर्ण आवेदकों, की भर्ती सीएसए के 450 पदों पर 10500 से 15000 प्रतिमाह वेतन पर भर्ती होगी। 

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत-

इस जॉब फेयर (Job Fair) में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा /आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।

janjaagrukta.com