अवैध शराब बिक्री, 2 आरोपी गिरफ्तार 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त..
बताया गया कि, रायपुर पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए दंपति आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपी के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम 100 रूपये को जब्त किया हैं।
कोरबा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के कोरबा (Korba) जिले में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। इस बीच मंगलवार को कोरबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दंपति आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपी के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम 100 रूपये को जब्त किया हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि, दादरखुर्द कोरबा में संतोषी बाई अगरिया, पति तारासिंह उम्र 38 वर्ष दादरखुर्द चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके से पहुंचकर कार्रवाई करते हुए दंपति आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपी के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम 100 रूपये को जब्त किया हैं। बता दें आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर
गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यू०बी०एस० चौहान (रा०पु०से०) एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भूषण एक्का चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, मप्रआर० स्मिता बेक, आर० संजय रात्रे, प्रदीप राठौर, गंगा राम डांडे एवं अन्य स्टाफ के शामिल रहे।
आरोपी के नाम-
- संतोषी बाई अगरिया,
- पति तारासिंह उम्र 38 वर्ष